Gopal rai: Odd-Even part 2 ends today Delhi govt to organise ‘thanksgiving event’ on May 4

Galgotias Ad
Video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=qYW9EKe1wZ8&w=420&h=315]
video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=sZ8E8dTRDx8&w=420&h=315]
video 3 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=IsR8GXFurxw&w=420&h=315]
नई दिल्ली.दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन पार्ट-2 के पूरी तरह कामयाब रहने का दावा किया है। दिल्ली सरकार 4 मई को दिल्लीवालों को थैंक्स देने के लिए प्रोग्राम ऑर्गनाइज करेगी। हालांकि एक स्टडी के दौरान ऑड-ईवन पार्ट-2 में दिल्ली के पॉल्यूशन लेवल में 23 फीसदी का इजाफा देखा गया है। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने इस बार 74 जगहों पर पॉल्यूशन मेजरमेंट डिवाइस लगाए थे। इनसे मिले शुरुआती डाटा के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में अप्रैल के पहले हफ्ते के मुकाबले ऑड-ईवन के दौरान पीएम-10 का लेवल बढ़ा हुआ मिला। इंडिया स्पेंड की स्टडी और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है। 99 % कामयाब रहा ऑड-ईवन दोबारा । दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को ऑड – ईवन के सेकंड फेस के कामयाब रहने का दावा किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर दिल्ली के लोगों को दोबार से इस प्रोजेक्ट को सक्सेसफुल बनाने के लिए थैंक्स कहा है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय ने बताया कि दूसरे फेज में कुल 8988 चालान काटे गए। इनमें ट्रैफिक पुलिस ने 3876 और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 5112 चालान काटे। गोपाल राय ने बताया कि इस बार ऑड ईवन 99 फीसदी कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि फर्स्ट फेज में 10 हजार 58 चालान काटे गए थे। दिल्ली सरकार के मुताबिक फर्स्ट फेज में जहां दिल्ली में 1 जनवरी से 28 अप्रैल तक 1 लाख 86 हजार 130 व्हीकल रजिस्टर हुए थे वहीं जनवरी से पहले 2 लाख 37 हजार 228 लोगों ने अपने व्हीकल रजिस्टर्ड कराए थे। इससे पहले उन्होंने अपने एक बयान में माना था कि इस बार तेज गर्मी और स्कूल खुले रहने की वजह से ऑड-ईवन को कामयाब बनाने में मुश्किलें आई हैं। उन्होंने ऑड-ईवन के थर्ड फेज के लिए स्टडी कराने के बाद ही फैसला लिए जाने की बात कही थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.