दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 1475 लोग कोरोना से हुए संक्रमित , 83 प्रतिशत मरीज ठीक

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली में अब कोरोना रिकवरी रेट 83 फीसदी के पार हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है तो वहीं कोरोना संक्रमित मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1475 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1,21,582 मामले सामने आ चुके हैं ।

वहीं दिल्ली में अब एक लाख से ज्यादा कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1973 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 1,01,274 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं अब दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट रिकॉर्ड 83.29 फीसदी हो चुका है. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 16,711 है. वहीं 9136 मरीज होम आइसोलेशन में है ।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. दिल्ली में 26 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3597 हो चुका है. दिल्ली में कोरोना वायरस का डेथ रेट 2.95 फीसदी है ।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6246 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए हैं. इसके अलावा 15,412 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 21,658 टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 7,98,783 टेस्ट हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 678 है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.