16 SCHOOLS PARTICIPATED IN INTER-SCHOOL BASKET BALL TOURNAMENT IN NOIDA RAMAGYA SCHOOL

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित रामगया स्कूल में 16 स्कूलों के बीच फोर्थ बास्केट बॉल इंटर गर्ल्स कॉम्पटीशन मैच का आज हुआ फाइनल एमिटी स्कूल और डीपीएस वंसुधरा के बीच चल रहा है जिसमे एमिटी स्कूल नॉएडा जीत गया है वही इस टूर्नामेंट में 16 स्कूल की टीमो ने भाग लिया जिसमे एमिटी स्कूल नॉएडा, रामाज्ञा स्कूल , डीपीएस नॉएडा, शिव नादर स्कूल , रयान स्कूल, देहरादून पब्लिक स्कूल , जेंसिस ग्लोबल नॉएडा , मोडर्न स्कूल, बिलाबोंग स्कूल , जेएसएस स्कूल , समरविला स्कूल , महामाया बालिका इंटरस्कूल , खोटारी स्कूल , डीपीएस वसुंदरा , प्रेसिडेंम वसुंदरा , स्टेप बाय स्टेप स्कूल के बच्चे शामिल हुए । आपको बता दे की 26 अगस्त से ये टूर्नामेंट  शुरू हुआ था और सभी टीम ने आपस में मैच खेले जिसमे डीपीएस नॉएडा और रयान स्कूल के बिच क्वाटर फाइनल मैच खेला गया जिसमें डीपीएस नॉएडा ने मैच जीता था वही सेमी फाइनल डीपीएस वसुंदरा और डीपीएस नॉएडा जिसमे डीपीएस वसुंदरा ने मैच जीत कर बाजीमारी , वही रामगया स्कूल और एमिटी स्कूल के बीच सेमि फाइनल मैच खेला गया जिसमें एमिटी स्कूल ने बाजि मारते हुए एमिटी स्कूल फाइनल में पहुँचा । वहीँ रामाज्ञा पब्लिक स्कूल की वाईस प्रिंसिपल रश्मि ग्रोवर ने सभी स्कूल के बच्चो को शुभकामनाएं दी और भविष्य में खेल कूद में उत्तम खेल खेलने की लिए प्रोत्साहित भी किया।

vlcsnap-2016-08-27-16h52m23s69

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=IHCTwzwg0f4&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.