दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1840 लोग कोरोना से संक्रमित , 22 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्लीवासियों को सतर्क होने जरूरत है। राजधानी में पिछले 24 घण्टे के अंदर 1840 नए केस सामने आए हैं। जबकि इससे पहले बुधवार को 1693 और मंगलवार को 1544 केस सामने आए थे।

 

कोरोना के नए मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी ने दिल्लीवासियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। उधर, 24 घण्टे में 22 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई। वहीं, 1130 पेशंट्स कोरोना से रिकवर हुए।

 

दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,67, 604 हो गए हैं। वहीं, अब तक कोरोना के संक्रमण से ग्रसित 1,50,027 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,369 हो गई है। दिल्ली में अब भी कोरोना वायरस के 13,208 ऐक्टिव केस हैं।

 

राजधानी के कोविड अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले एक महीने में मरीजों की संख्या में लगभग 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इससे पहले अस्पतालों में हर रोज मरीजों की संख्या कम हो रही थी।

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,26 जुलाई को दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में 2856 मरीज भर्ती थे। एक महीने बाद 26 अगस्त को इनकी संख्या बढ़कर 3682 हो गई है। यानी, लगभग 30 फीसदी मरीज अधिक बढ़े हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.