दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 338 लोगों की मौत , 19,953 नए मामले

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखी गई है। कई दिनों के बाद संक्रमण के आंकड़े 20 हजार के नीचे आए हैं। 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण के 19,953 केस मिले जब कि 338 लोगों की मौत हुई।

 

दिल्ली में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 12,32,942 हो गया है। इस महामारी से अब तक राजधानी में 17,752 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 90,419 है।

 

वैसे राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना से हालात कुछ बेहतर होते नजर आ रहे हैं। अब दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा घट रहा है, और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आने वाले कुछ सप्ताह तक यही स्थिति बनी रही तो राजधानी में कोरोना की चौथी लहर का ग्राफ नीचे आ जाएगा।

 

दिल्ली में इस समय संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है। इनमें से 11 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बीते तीन दिन की बात करें तो दैनिक संक्रमितो की संख्या लगातार कम हो रही है। 1 मई को कोरोना के 25,219 मामले आए थे, वहीं 2 मई को 20,394 और 3 मई को यह संख्या घटकर 18,043 हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वालों की बात करें को 1 मई को 27,421 ठीक हुए, 2 मई को 24,444 और 3 मई को 20,293 लोगों ने कोरोना को मात दी।

 

आंकड़ों पर गौर करें तो 1 से 3 मई के तक कुल 72 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। वहीं, इस दौरान कुल 63 हजार 656 मामले आए हैं। लिहाजा संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। 28 मार्च के बाद ऐसा पहली बार है संक्रमितों के मुकाबले अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। इससे दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 90 फीसदी से ज्यादा हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.