नोएडा में हुए सडक हादसों में 2 लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Ten News Network

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास साइकिल से जा रहे राम अवतार शर्मा को एक अज्ञात टेंपो चालक ने टक्कर मार दी।

अवतार शर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि महामाया फ्लाईओवर के पास हुए एक अन्य सड़क हादसे में अज्ञात वाहन चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।

प्रवक्ता ने बताया कि थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन से टकराकर एक किशोरी (15) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.