ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड में 2 शातिर बदमाशों को लगी गोली
ABHISHEK SHARMA
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश अंकित और राजेंश गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से दो तमंचा, जिंदा कारतूस, बाइक और लूट का टेबलेट व मोबाइल बरामद किया है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए दोनों घायल बदमाश पहले भी लूट और डकैती के मामलों में जेल जा चुके हैं।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने आधिकारिक बयान में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसलिए पूरी सतर्क थी। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की फैक्ट्री के पास बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए कि इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों ने अपना नाम राजेश बताया है। अंकित शामली का और राजेश गाजियाबाद का रहने वाला है।
इन पर पहले से कई केस जनपद गाजियाबाद और बागपत में दर्ज हैं। यह डकैती, लूट में भी जेल जा चुके हैं। शातिर अपराधी हैं। इनके बारे में जानकारी की जा रही है। इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।