ग्रेटर नोएडा में किया गया 2 कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन, क्षेत्रवासियों को मिलेगा रोजगार, पढ़ें पूरी खबर

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा:– ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 और मुबारकपुर में आज प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया। इन केंद्रों के जरिए 400 लोगों को उनकी स्किल ट्रेनिंग के साथ रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही इन कौशल विकास केंद्रों को अभी पहले चरण में खोला गया है ।

इसी तरह और केंद्र भी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में खोले जाएंगे। आज के इस उद्घाटन समारोह में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण और प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र मौजूद रहे।

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने टेन न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र वासियों की बहुत पहले से मांग की थी कि वहां के लोगों को उन्हीं के क्षेत्र में रोजगार दिया जाए, लेकिन युवाओं के अंदर कौशल की कमी के कारण उन्हें नौकरियों से वंचित रहना पड़ता था। यह कौशल विकास केंद्र खुल जाने से यहां के युवाओं को स्किल ट्रेनिंग के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रधानमंत्री मोदी का सपना भी साकार होगा।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा की ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लोगों को रोजगार इस वजह से नहीं मिल पाता था , क्योंकि यहां के बच्चों का स्किल डेवलपमेंट हम लोग सही से नहीं करवा पाते थे। यह कौशल विकास केंद्र एनएसडीसी से प्रमाणित है। साथ ही इस ट्रेनिंग सेंटर में पढ़ने वाले युवाओं को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इसके यहां खुल जाने से यहां के बच्चों रोजगार मिलेगा, जिससे कि वह देश के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने कहा आज हमने बहुत ही महत्वपूर्ण शुरुआत की है आज ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दो कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन किया गया है। इस केंद्र के खुल जाने से यहां के अनस्किल्ड नौजवानों को उसके ट्रेनिंग के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा। पहले चरण में इसे 400 लोगों के लिए खोला गया है, आगे हमने 1100 तक का लक्ष्य रखा है और धीरे-धीरे करके हम इसे और भी बढ़ाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.