जरूरी खबर : नोएडा प्राधिकरण में अब एक दिन में 20 लोगों को मिलेगी एंट्री, यह है वजह
ABHISHEK SHARMA
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने फरियादियों की भीड़ अधिक होने के कारण सोमवार से हर विभाग के लिए अधिकतम 20 लोगों के लिए पास जारी करने का निर्णय लिया है।
इससे अधिक लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्राधिकरण की इस व्यवस्था से लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं़ वहीं प्राधिकरण का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए यह व्यवस्था लोगों के व प्राधिकरण के कर्मियों और अधिकारियों की सहूलियत के लिए की गई है।
बता दें कि प्राधिकरण द्वारा अधिकतर कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है। रजिस्ट्री समेत एक फीसद कार्य ही कार्यालय में किए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन आने के बाद सिटीजन चार्टर के तहत 3 से 7 दिन में लोगों के काम काज किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि अभी नोएडा प्राधिकरण में रोजाना लगभग सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी शिकायत व समस्या लेकर अधिकारियों से मिलते हैं। अब रुके हुए काम कराने में लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं। एक विभाग में 1 दिन में केवल 20 लोग ही अधिकारियों से मिल सकते हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.