नोएडा में म्यूजिकल इवनिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन , 20 मशहूर गायकों ने बहाई सुरों की सरिता

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा की म्यूजिक लवर्स संस्था ने सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में म्यूजिकल इवनिंग के नाम से कार्यक्रम आयोजन किया गया | जिसमे 20 से ज्यादा मशहूर गायकों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी | आपको बता दे कि म्यूजिक लवर्स संस्था ने पहली बार संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया है |

वही इस कार्यक्रम में नोएडा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे , जिन्होंने पुरे कार्यक्रम का आनंद लिया | साथ ही इस कार्यक्रम के मंच का संचालन नवरत्न फॉउण्डेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया | म्यूजिकल इवनिंग के कार्यक्रम में देश और विदेश से आए लोगों ने गाना गाया , जिसको सुनकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हो उठे |

कार्यक्रम में गायिका दीपाली दीक्षित ने “अब तो है तुमसे” , “ग़ज़ल” गाना गाया जिसको सुनकर दर्शकों ने खड़े होकर तालिया बजाई । वही गायक आरिफ मक़बूल ने “नीले नीले अंबर , पल पल दिल के पास , बदन पर सितारे , साँसों की जरूरत , जिंदगी के सफर , कभी बेकसी ने मारा , तू इस तरह से मेरी जिंदगी” गाने गाए जिसको सुनकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हो गए।

साथ ही म्यूज़िकल इवनिंग कार्यक्रम में मशहूर गायक एस के श्रीवास्तव ने “ओ मेरे दिल के चैन , क्या खूब लगती हो , चाँद सी महबूबा हो मेरी समेत अन्य गाने गाकर कार्यक्रम चार चाँद लगा दिए । मशहूर गायक आशीष निगम ने “ये शाम मस्तानी , चेहरा हो या चाँद खिला , भँवरे की गूंज है मेरा गीत गाकर कार्यक्रम को बहुत ज्यादा संगीतमय बना दिया ।

वही म्यूज़िकल इवनिंग कार्यक्रम को लेकर म्यूजिक लवर्स संस्था के अध्यक्ष रवि प्रकाश ने कहा की म्यूजिक लवर्स संस्था ने पहली बार संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया है , जिसमे 20 से ज्यादा मशहूर गायकों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी | साथ ही उनका कहना है की ऐसा कार्यक्रम वो हर साल करते रहेंगे ,क्योकि बहुत से लोग संगीत के दीवाने है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.