24 घण्टे में दिल्ली के अंदर कोरोना के 2033 नए मामले , 3982 मरीज हुए ठीक

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है , जी हाँ पहले के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के नए मामले की संख्या में गिरावट नज़र आ रही है । खासबात यह है कि स्वस्थ मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है , जिससे दिल्ली सरकार अब राहत की सांस ले रही है ।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,033 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,864 हो गई है। वहीं राजधानी में एक दिन में 48 लोगों की मौत हुई है। जबकि 24 घंटों में 3,982 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 3,213 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 78,199 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 23,452 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।

वहीं दिल्ली में आज कुल 22,028 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 9,461 आरटीपीसीआर टेस्ट और 12,567 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 7,01,859 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 36,939 का टेस्ट किया जा रहा है।

इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 15096 है। जिसमें से 4859 बेड्स भरे हुए हैं और 10237 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 7869 बेड्स हैं जिनमें से 1758 भरे हैं और 6111 खाली हैं।

वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 544 बेड्स हैं जिनमें से 141 भरें हैं और 403 खाली हैं। इसके अलावा 14,661 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.