देश मे कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 24879 नए मामले , आंकड़ा 7 लाख 67 हज़ार के पार

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश मे कोरोना का कहर जारी है , देश मे रोजाना 22 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे है। खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा है ।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7.67 लाख के करीब पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 पॉजिटिव मामले 7,67,296 हो गए हैं।

इनमें से 2,69,789 सक्रिय मामले हैं. वहीं, अभी तक 4,76,378 मरीज संक्रमण से स्वस्थ/डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में कोविड19 अबतक 21,129 लोगों की जान ले चुका है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,879 नए मामले सामने आए और 487 लोगों की मौत हुई ।

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 2 लाख 23 हजार पर पहुंच गई है।

वहीं, 24 घंटे में 198 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 9448 हो गई है। देश के कुल मौतों और संक्रमितों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.