दिल्ली : तब्लीगी जमात के मरकज में मौजूद 24 लोग पॉजिटिव, 700 लोग भेजे गए क्वारनटीन सेंटर

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में मौजूद 24 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं | आपको बता दे की यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने दी है |

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि हमें सटीक आंकड़ा नहीं पता, लेकिन मरकज में 1500 से 1700 लोग इकट्ठा हुए थे | अभी तक 1033 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है |

स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि अब तक 334 लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया है, जबकि 700 लोगों को क्वारनटीन सेंटर भेजा गया है |  मरकज सेंटर पर डॉक्टरों की टीम डेरा जमाए हुए हैं और सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है , इसके अलावा आस-पास के इलाके को भी सैनिटाइज किया जा रहा है |

दरअसल , निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज मामला तब खुला , जब दिल्ली में 64 साल के एक शख्स की मौत हुई | यह शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला था | इसके बाद 33 लोगों को भर्ती कराया गया, जिसमें से कुछ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं | इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पूरा अमला हरकत में आया और पूरे सेंटर को खाली कराया गया |

एक आंकड़े के मुताबिक, निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज में 15 देशों से लोग आए थे | इसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, श्रीलंका समेत कई देश शामिल हैं , इसमें सबसे अधिक संख्या इंडोनेशिया से आए लोगों की थी |

सूत्रों के मुताबिक, 800 लोग इंडोनेशिया के मरकज में ठहरे थे. अब इनकी जांच शुरू हो गई है | निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल जमात में से 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी. मरने वालों में तेलंगाना से लेकर कश्मीर तक पहुंचे लोग हैं |

इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है ,  हर प्रदेश ने अलर्ट जारी किया है | जमात से आए लोगों की तलाश की जा रही है , तेलंगाना में करीब 200 लोगों को क्वारनटीन किया गया है, जबकि तमिलनाडु में 800 लोगों की पहचान की गई है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.