कोरोना ने तोडा रिकॉर्ड, देश में 24 घंटे के अंदर 24,805 नए केस, 613 लोगों की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले 6.73 लाख के पार चले गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 केस 6,73,165 हो गए हैं. शनिवार तक कुल 6,48,315 मामले थे।

यानी 24 घंटों में 24850 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों में से 244814 सक्रिय मामले हैं. वहीं, अभी तक 409082 मरीज संक्रमण से स्वस्थ/डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में कोविड19 अबतक 19268 लोगों की जान ले चुका है।

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनसार, देश में अबतक कोविड19 के लिए 3 जुलाई तक कुल 95,40,132 सैम्पल टेस्ट किए गए. जिसमें से 2,42,383 सैंपल टेस्ट शुक्रवार को हुए ।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 7074 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2505 है।

तमिलनाडु में 4280, उत्तर प्रदेश में 757, पश्चिम बंगाल में 743, राजस्थान में 480 और पंजाब में 172 नए मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 60.77 % हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.