देश में लगातार दूसरे दिन 3,00,000 से कम कोरोना के नए मामले आये सामने, मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक

Ten News Network

Galgotias Ad

New Delhi: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जमकर कहर बरसा रही है। मंगलवार को पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है। हालांकि पिछले 2 दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों में गिरावट देखने को मिली है।

देश में पिछले 24 घण्टो में 2,63,533 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं। बताते चलें कि यह लगातार दूसरा दिन हैं जब देश में कोरोना के 3 लाख से कम मामले सामने आए है। लेकिन देश में अभी भी 33,53,765 कोरोना वायरस के सक्रिय केस हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 2,52,28,996 संक्रमित हो चुके हैं|

कोरोना के सिर्फ नए मामले ही कम नहीं हो रहे हैं बल्कि कोरोना संक्रमित लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 4.22 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं और देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में रिकॉर्ड 1.63 लाख की गिरावट आई है। अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले घटकर 33.53 लाख रह गए हैं।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन का टीकाकरण भी जारी है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 15.10 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है। अबतक देश में 18.44 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। हालांकि अधिकतर को अभी वैक्सीन की पहली खुराक ही मिल सकी है। कुल 18.44 करोड़ में से सिर्फ 4.20 करोड़ को वैक्सीन की दोनों डोज मिल पाई है, 14.24 करोड़ को अभी पहली डोज ही मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.