सुर सम्राट मोहम्मद रफी के 94वें जन्मदिवस पर 27वीं संगीत संध्या के आयोजन में कलाकारों ने जमाई महफ़िल    

ROHIT SHARMA

नोएडा :– सुरों के बेताज बादशाह स्वर्गीय मोहम्मद रफी के 94वें जन्मदिन पर बीती रात सुरमई संध्या शाम- ए-रफी का आयोजन किया गया। शाम-ए-रफी संगीत संध्या में गायकों व नवोदित कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दरअसल हर वर्ष की भाँती इस बार भी नोएडा प्राधिकरण एक्स ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मोहम्मद रफी मेमोरियल सोसाइटी द्वारा सुर सम्राट मोहम्मद रफी की याद में 27वी संगीत संध्या का आयोजन नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में किया गया। वहीं, इस कार्यक्रम में मशहूर गायक सतीश सचदेवा ने “आप के हसीन रुख पे” गाना गाया , जिसको दर्शकों ने खूब सराहा।

वहीं, मशहूर गायक अतुल और गायिका गीतांजलि ने “इशारों इशारों में ” मशहूर गायक रवि जोशी ने “दीवाना मुझ सा नहीं ” मशहूर गायक सतीश सचदेवा और गायिका सुमन  ने “वो है ज़रा खफा ” मशहूर गायक परमजीत सिंह ने “पुकारता चला हूँ मैं” जैसे तमाम संगीत प्रस्तुत किए।

वहीं इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अधिकारी ने  “रुख से ज़रा नक़ाब उठा दो ” मशहूर गायक अतुल और गायिका ख़ुशी ने “आजा आजा में हु प्यार तेरा  ” मशहूर गायक ने “मेरे मेहबूब तुझे मेरी महोब्बत की कसम ” गाने गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

 

आपको बता दे कि कार्यक्रम का संचालन नवरत्न फॉउण्डेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ महेश शर्मा ने इस आयोजन व कलाकारों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन शहर व प्रतिभावान नवोदित कलाकारों को एक अलग पहचान देते हैं।  इस मौके पर नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना , डॉ कल्पना भूषण , लेफ्टिनेंट जनरल एके अग्रवाल , एससी शर्मा , एसपी गौड , के लाल , देवेंद्र सिंह , टीएस बेदी सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Video Highlights Of 27th Music Night In Memory Of Mohammad Rafi

Photo Highlights of 27th Music Night in memory of Mohammad Rafi

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.