नई दिल्ली :– दिल्ली में भीषण हादसा देखने को मिला , आपको बता दे कि इस हादसे में तीन की मौत हो चुकी है । वही इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।
ताजा मामला दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके स्थित नंदनगरी का है । यहां एक डीटीसी की क्लस्टर बस ने फ्लाईओवर से उतरते वक्त सड़क किनारे खड़े लोगों को बुरी तरह रौंद दिया।
इस हादसे में एक नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौत की खबर मिलते ही पीड़ितों के परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नंद नगरी के फ्लाईओवर से एक बस इतनी तेजी से उतरी कि ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और उसने सड़क किनारे खड़े रेहड़ी-पटरी वालों को कुचल दिया।
गुस्साए लोगों ने बस में बुरी तरह तोड़-फोड़ की. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. हादसे के दौरान बस में चंद यात्री मौजूद थे हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी है।