दिल्ली : ‘केबीसी’ के नाम पर पाक से चल रहा था ठगी का अड्डा,  3 गिरफ्तार

ROHIT SHARMA / HARINDER SINGH

Galgotias Ad

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है | खासबात यह है की ठगी का यह अड्डा दिल्ली या भारत से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से चलाया जा रहा था |

 

दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने गिरोह के तीन ठगों को दबोच लिया है , इनसे आगे की पूछताछ जारी है | दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह पहली बार नहीं है , जब केबीसी के नाम पर ठगी का कोई रैकेट पकड़ा गया है |

 

देश में इससे पहले भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल कराने, उसमें बतौर मेहमान मोटी रकम ऐंठे जाने के मामले सामने आते रहे हैं | पुलिस के अनुसार, लेकिन यह पहला मौका है, जब ठगों ने केबीसी के नाम पर ठगी करने के लिए अड्डा पाकिस्तान में बनाया है |

 

फिलहाल पाकिस्तान से ठगी से इस अड्डे को चलाने का भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध निंयत्रण शाखा ने किया है |

 

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट के डीसीपी अन्येष राय ने बताया की पुलिस ने तीन लड़कों को पकड़ा है, जो पाकिस्तान के राणा प्रताप के लिए काम करते थे। आरोपी इम्तियाज, इमरान और संतोष ने पिछले साल 7 मार्च को ठगी शुरू की थी। साथ ही उन्होंने बताया की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उससे 40 लाख रुपये ठगे गए हैं।

 

महिला से बेहिसाब बैंक अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर कराए गए और फिर आरोपियों ने उससे व्हाट्सएप का बैकअप डिलीट करवा दिया। नजफगढ़ निवासी इस महिला ने शिकायत में बताया कि उसको पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप मिला था, जिसमें उसके लॉटरी जीतने की बात कही गई थी।

महिला उनके जाल में फंस गई। महिला का नंबर आरोपियों ने ढूंढा था, जबकि पाकिस्तान के राणा ने खुद महिला से बात करके उनको फंसाया था। 5-10 हजार रुपये करके करीब 40 लाख रुपये उनके अकाउंट में डाल दिए। महिला इस बात से भी परेशान थी कि अब तक उसने अपने पति को ठगी की बात नहीं बताई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.