नोएडा में तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट की 50 से अधिक घटनाओं का दिया था अंजाम

ROHIT SHARMA

नोएडा पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में 50 से अधिक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है । आपको बता दे की थाना 39 पुलिस सेक्टर 37 के पास वाहन चेकिंग कर रही थी , तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग चेकिंग को देखते हुए वापिस जाने लगे |

जिसको देख थाना 39 पुलिस ने इन तीनो आरोपियों को पीछा किया , जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई तो पता चल की ये तीनों काफी शातिर लूटेरे है | जिन्होंने 4 दर्जन से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से घूम रहे थे |

वही इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने सेक्टर 37 के पास चेकिंग के दौरन राजीव, पंकज और अनंत पाल नामक तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। ये तीनों शातिर लूटेरे है , जिन्होंने 50 से ज्यादा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है |

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 4 मोबाइल फोन, लूट में प्रयोग होने वाली एक मोटरसाइकिल, लूट का सामान बेचकर इकट्ठी की गई रकम और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दिल्ली एनसीआर में 50 से ज्यादा लूट की वारदातें की है। एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.