दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 316 नए मामले आए सामने, 521 लोग हुए स्वस्थ

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :- मंगलवार को जारी किये गए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 316 कोविड -19 के मामले दर्ज किए गए है। बता दें कि दर्ज किए गए आंकड़ो में कल के मुकाबले मामूली वृद्धि हुई है। जबकि सकारात्मकता दर अनलॉक के दो दिन में 0.44 प्रतिशत तक गिर गई है। शहर में अब 4,962 सक्रिय मामले हैं, जो 24 मार्च के बाद सबसे कम है।

एक दिन में इस बीमारी से 41 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 24,668 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 14,29,791 हो गयी है। वहीं एक दिन में 521 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए है। जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 14,00,161 हो गई है।

महामारी की दूसरी लहर में कोरोना के मामलों में भारी उछाल के कारण 19 अप्रैल से तालाबंदी के बाद राष्ट्रीय राजधानी ने सोमवार से अनलॉकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली मेट्रो ने भी चार सप्ताह के अंतराल के बाद सोमवार को सेवाएं फिर से शुरू कर दी है।

लेकिन दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति है और यात्रियों के लिए खड़े होकर यात्रा के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आज ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 सामाजिक दूरियों के मानदंडों का पालन किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.