देश मे कोरोना का कहर , 24 घण्टे में 3449 मरीजों की मौत , 3,57,229 लोग हुए संक्रमित

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना वायरस का एक बेहद आक्रामक रूप देशभर में तबाही मचा रहा है. भारत में लगातार सातवें दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 357,229 नए कोरोना केस आए और 3449 संक्रमितों की जान चली गई है, हालांकि 3,20,289 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

 

इससे पहले रविवार को देश में 368,060 नए केस आए थे. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं।

 

3 मई तक देशभर में 15 करोड़ 89 लाख 32 हजार 921 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 17 लाख 08 हजार 390 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 29 करोड़ 33 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.63 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी से ज्यादा है।

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 2 लाख 82 हजार 833

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 66 लाख 13 हजार 292

कुल एक्टिव केस- 34 लाख 47 हजार 133

कुल मौत- 2 लाख 22 हजार 408

 

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 48,621 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47,71,022 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में पिछले 30 दिन की अवधि में सोमवार को पहली बार एक ही दिन में नए मामलों की संख्या 50,000 के आंकड़े से कम दर्ज की गई है. राज्य में कोविड के 567 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 70,851 हो गई।

महाराष्ट्र में अप्रैल में अधिकतर दिनों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या करीब 60,000 के आसपास दर्ज की गई थी. संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने पांच अप्रैल से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की थीं, जिन्हें बाद में 15 मई तक विस्तार दिया गया है।

 

राजधानी में 24 घंटों के दौरान कोविड से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं जबकि इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं. संक्रमण दर 29.56 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या 400 के पार है. राजधानी में रविवार को 61,045 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 18,043 संक्रमित पाए गए. यह 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम आंकड़ा है जब 16,699 लोग संक्रमित मिले थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.