दिल्ली में कोरोना का कहर , 3827 लोग हुए संक्रमित , 24 की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , लेकिन स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा धीरे धीरे बढ़ने लगा है । पिछले 24 घण्टे में संक्रमितों से स्वस्थ मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। मृतकों की बात करें तो इस बार संख्या घटी है , पहले 30 से ज्यादा मौते कोरोना से होती रही है ।

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4061 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। हालांकि, 3827 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 24 लोगों की मौत हो गई, संक्रमण से अब तक 5147 लोग जान गंवा चुके हैं।

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब तक दिल्ली में 2,64,450 संक्रमित हो चुके हैं, जिसमे से 2,28,436 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर 85 फीसदी के आसपास बनी हुई है।

 

साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोविड मरीजों के लिए 15812 बिस्तर हैं , जिसमे 6990 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। कोविड सेंटर में 1596 और हेल्थ सेंटर में 358 मरीज हैं।

 

दिल्ली में फिलहाल 30867 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें 18096 होम आइसोलेशन में हैं। बीते 24 घंटे में 59134 जांच की गई। इनमें 47337 एंटीजन और 11797 आरटी-पीसीआर जांच रही। कंटेनमेंट जोन भी बढ़कर 2124 हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.