कोरोना : देश मे 24 घण्टे के अंदर 3780 लोगों की हुई मौत , 3,82,315 नए मामले

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में जानलेवा कोरोना का कहर तेज रफ्तार में जारी है। देश के करीब 15 राज्यों में हालत गंभीर बने हुए हैं, 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए केस सामने आए हैं और कोरोना के 3,38,439 मरीज ठीक हुए हैं।

 

साथ ही 24 घण्टे के अंदर 3,780 लोगों की मौत भी हुई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 34,87,229 है. वहीं, इस महामारी से अभी तक 2.26 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।

 

महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा केस महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51,880 नए केस सामने आए हैं. 65,934 लोग डिस्चार्ज हुए और 891 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. – एक्टिव केस: 6,41,910 – कुल मृत्यु: 71,742 हुई है।

 

 

कर्नाटक में 44,631 नए केस कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,631 नए केस सामने आए हैं. 24,714 लोग डिस्चार्ज हुए और 292 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. – कुल केस: 16,90,934 – कुल मृत्यु: 16,538 – एक्टिव केस: 4,64,363 – कुल डिस्चार्ज: 12,10,013।

 

 

यूपी में कोरोना से तबाही उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,858 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 352 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. – एक्टिव केस: 2,72,568 – कुल केस: 13,68,183 – कुल मृत्यु: 13,798

 

 

तमिलनाडु में 21 हजार से ज्यादा नए मामले तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,228 नए केस सामने आए हैं. 19,112 लोग डिस्चार्ज हुए और 144 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. – कुल केस: 12,49,292 – कुल डिस्चार्ज: 11,09,450 – एक्टिव केस: 1,25,230 – कुल मृत्यु: 14,612

Leave A Reply

Your email address will not be published.