यूपी में कोरोना के 389 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 11,335

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

कोरोना संकटकाल में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक-1 का आज 10वां दिन है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़ने लगी है। एक हफ्ते के भीतर 24 फीसदी कोरोना मरीज बढ़े हैं, जो चिंताजनक हैं।

बीते 24 घंटे के अंदर 389 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11335 पहुंच गई। बीते 2 जून को प्रदेश में महज 3324 एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 4365 हो गए हैं। सबसे ज्यादा एक दिन में 18 मरीजों ने भी दम तोड़ा है।

इससे पहले28 मई को एक दिन में 15 की जान गई थी।वाराणसी में आज से 26 और धर्मस्थलों को खोल दिया गया है। हालांकि, यहां बचाव के सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं। इस बीच सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान ने एलोवैदिक दवा रजा निर्वाण बटी (आरएनबी) से कोरोना के इलाज का दावा किया है।

राज्य में बीते 24 घंटे में 10563 सैंपल की जांच हुई, इनमें 389 संक्रमित मिले।नई मौताें मेंआगरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, देवरिया में 2-2, लखनऊ, कानपुर, बस्ती, अलीगढ़, बिजनौर, संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर औरसीतापुर में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है।

इसके साथ अब तक मरने वालों का आंकड़ा 301 पहुंच चुका है। वहीं, 6669 (59 फीसदी) मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.