देश में 24 घंटे के अंदर आए 3,92,488 कोरोना के नए मामले, 3689 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई

Ten News Network

Galgotias Ad

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 3,92,488 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। हालांकि यह आंकड़े शनिवार के मुकाबले थोड़े कम हैं। शनिवार को चार लाख से ज्यादा नए करोंना के मामले मिले थे। अब देश मे सक्रिय केस बढ़कर 33 लाख के पार हो गए। 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 3689 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया।

 

आज कोरोना के 3 लाख 92 हजार 488 नए मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,95,57457 हो गई है। इसी तरह 3689 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,15,542 हो गई।

 

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने का नाम नहीं ले रही है। इसी कारण जहां रोज लाखों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है। यह कुल संक्रमितों की 17.06 फीसदी है।

 

मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है। देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,59,92,271 हो गई है। मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.