देश मे फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घण्टे के अंदर 39,097 नए मामले, 546 की मौत

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में तीन दिनों से कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार से कम दर्ज हुआ है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए और 546 संक्रमितों की जान चली गई है।

इससे पहले शुक्रवार को 35342 और बुधवार को 41383 नए मामले आए थे। वहीं 24 घंटे में 35,087 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि एक दिन के 4 हज़ार एक्टिव केस बढ़े है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 23 जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ 78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं, बीते दिन 44 लाख 35 हजार टीके लगाए गए।

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 29 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.68 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.35 फीसदी है। एक्टिव केस 1.31 फीसदी हैं, कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.