1 किलो सोने की लूट का खुलासा,4 लुटेरों के साथ लूट का सोना खरीदने वाला ज्वेलर गिरफ्तार

Prerit Chauhan / Rahul Kumar Jha

Galgotias Ad

नोएडा कोतवाली फेज 2 इलाके से 1 किलो लूट के मामले में खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है ,इनमें से 3 लोगों ने एनएसईजेड स्थित दिव्या क्रिएशन नाम की कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर और कार चालक को बंदूक की नोक पर डरा कर, उनसे 1 किलो सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया था, वहीं पकड़ा गया चौथा आरोपी पेशे से सुनार है हैं जिसने इन लोगों से लूट के सोने को खरीदा था ,फिलहाल पुलिस ने लूटा हुआ सारा सामान और नकदी बरामद कर ली है।


बीते 20 मई को कोतवाली फेज 2 इलाके में दिन दहाड़े दिव्या क्रिएशन कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर और कार चालक को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर 1 किलो सोने की लूट के मामले में खुलासा करते हुए, नोएडा पुलिस ने इन चार लोगों को गिरफ्तार किया है ,इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड विकास है, जो पीड़ित कंपनी दिव्या क्रिएशन के पास वाली कंपनी में ही काम करता था और इसे पूरी जानकारी थी कि इस कंपनी में सोने का काम किया जाता है I

जिसके बाद उसने अपने साथियों भूपेंद्र और इसरार के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया, लूट की घटना के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की तो विकास और उसके साथियों समेत उस सुनार अश्वनी भी गिरफ्तार किया, जिसने लूट का सोना खरीदा था ,पुलिस ने इनके पास से करीब 30 लाख नगद, 400 ग्राम सोना और हथियार बरामद किया है , इन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सोने को 30 लाख में ग्रेटर नोएडा के दादरी की स्थिति सुनार को बेच दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि दिव्या कंपनी के चालक व प्रोडक्शन मैनेजर से 1 किलो सोने की लूट में दादरी के बढ़पुरा गांव निवासी विकास इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड था जो कि नोएडा स्थित एक एनएसईजेड के अंतर्गत आने वाली विक्टोरा कंपनी में काम करता है, जो कि दिव्या क्रेशन कंपनी के पास ही स्थित है। एनएसईजेड के गेट नंबर 1 पर कंपनी के डीसी बनते थे जहां पर एनएसईजेड से बाहर जाने वाले प्रत्येक उत्पाद का विवरण अंकित होता था। वहीं से मास्टरमाइंड विकास को दिव्या क्रिएशन कंपनी के बाहर जाने वाले माल के बारे में जानकारी हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.