दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 4 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से हुए मुक्त , 37 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में 4 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से मुक्त हुए है | आपको बता दे की पिछले 24 घंटे में 2 हज़ार से कम लोग कोरोना की चपेट में आए है , जबकि 4 हज़ार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए है |
वही इस मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था की दिल्लीवासियों ने कोरोना की दूसरी लहर को भी पार कर लिया है , अब दिल्ली में संक्रमितों की संख्या कम होगी , साथ ही स्वस्थ्य मरीजों की संख्या ज्यादा होगी |
वही इस मामले में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के नए मामले में तेजी से गिरावट आई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1984 नए मामले आए और 37 मरीजों की मौत हुई।
वहीं, 4052 मरीज ठीक हुए। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 2,73098 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। इनमें से 2,40703 मरीज ठीक हो चुके है। अब तक कोरोना से 5272 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में अभी 27123 एक्टिव केस है।
इनमें से 16,679 मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं, एक दिन में 36,302 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें से 7672 लोगों की आरटीपीसीआर और 28,630 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई। अब तक दिल्ली में 29,61,056 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई है। रिपोर्ट के अनुसार 10 दिन की जानकारी के अनुसार दिल्ली में मृत्युदर 1.07 प्रतिशत है।