ग्रेटर नोएडा : पुलिस मुठभेड में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित एक कुख्यात लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ के दौरान सोमवार देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है।
अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस रविवार की देर रात एलजी गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की मंशा से गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सलमान निवासी जनपद बुलंदशहर के पैर में लगी है।
एडीसीपी ने बताया कि सलमान गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित था तथा इसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह बदमाश लूटपाट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसके पास से देसी तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।