दिल्ली में कोरोना का कहर जारी , 24 घण्टे में 4089 लोग हुए संक्रमित , 26 की मौत

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , एक बार फिर कोरोना ने दिल्ली में रफ्तार पकड़ ली है , अब 4 हज़ार से ज्यादा केस रोजाना आ रहे है , पहले की बात करे तो 3 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे थे । एक महीने के बाद फिर से संक्रमितों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है ।

 

 

Galgotias Ad

दिल्ली में कोरोना के प्रतिदिन बढ़ रहे केस के कारण सक्रिय मामलों की संख्या भी अब 26 हजार के पार जा पहुंची है। वहीं मौत का आंकड़ा अब 6200 के करीब है।

 

 

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज दिल्ली में 4089 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 48 हजार 404 तक पहुंच गई है।

 

 

आज राजधानी दिल्ली में कुल 3296 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो गए और सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह दिल्ली में अभी तक कुल 3 लाख 16 हजार 241 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

 

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के कारण 26 लोगों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 6189 हो गई है।

 

 

वहीं यहां पर एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 26 हजार 01 हो गई है। लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।

 

 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज दिल्ली में कुल 58 हजार 568 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 16 हजार 874 कोरोना के नमूने आरटीपीसीआर के माध्यम से जबकि 41 हजार 694 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए हुई है। दिल्ली में अभी तक कुल 42 लाख 59 हजार 878 कोरोना सैंप्लस की जांच हो चुकी है। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 2777 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.