देश मे संक्रमितों की संख्या घटी , लेकिन नही घट रहा है मौतों का आंकड़ा , 24 घण्टे में 4090 मरीजों की मौत

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 3 दिन से गिरावट आ रही है, लेकिन कोविड मरीजों के मरने का सिलसिला अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है।

 

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस घटे हैं, जबकि मौतों का ग्राफ नीचे नहीं आया है. वहीं, दक्षिण भारत में अब भी कोरोना संक्रमण की स्पीड हाई है. केरल एवं कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

 

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.10 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आए करीब 4100 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है। 24 घंटे में आए कुल नए केस- 3,10,822 , 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,090 । देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 24,683,065, देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 20,789,038, देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 270,319 , भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 3,623,708 है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों में से 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं. जबकि 11 राज्यों में संक्रमण के एक-एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. देश के 24 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है. हालांकि, भारत में कोरोना की चपेट में आए लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 83 प्रतिशत से अधिक है।

 

 

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6430 नए केस सामने आए और 337 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं, इस दौरान 11 हजार 592 मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 11.32 फीसदी हो गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 66 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

 

महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के 34 हजार 848 नए मरीज मिले जबकि 59 हजार से ज्यादा कोविड मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि, चिंता की बात ये है कि प्रदेश में शनिवार को 24 घंटे में 960 मरीजों की मौत हुई है. अभी महाराष्ट्र में कोरोना के चार लाख 94 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में गिरावट लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में शनिवार को यूपी में कोरोना के 12 हजार 547 नए केस आए. प्रदेश में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 88 फीसदी के करीब हो गई है. फिलहाल, यूपी में एक लाख 77 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.