नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , पिछले पांच दिन से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रही है । आपको बता दें कि दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 4116 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है ।
वही 24 घण्टे के अंदर 3614 लोग स्वस्थ हुए। इसके अलावा 36 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मरीज तीन लाख 52 हजार 520 हो गए हैं।
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 26,467 है। अब तक दिल्ली में कोरोना से 6225 लोगों की मौत भी हुई। दिल्ली में प्रदूषण के बीच कोरोना का संक्रमण भी बढ़ गया है। स्थिति यह है कि संक्रमण दर बढ़कर एक बार फिर 7.42 फीसद हो गई है।
33 दिनों में यह पहला मौका है, जब संक्रमण दर साढ़े सात फीसद के करीब पहुंच गई है। इस वजह से 24 घण्टे में लगातार दूसरे दिन कोरोना के चार हजार से अधिक 4116 नए मामले सामने आए, जो 36 दिनों में सर्वाधिक है ।
इससे पहले 18 सितंबर को 4127 मामले आए थे। इससे दिल्ली में हालात एक बार फिर चिंताजनक हो गई है। यहां कुल मामले साढ़े तीन लाख से अधिक हो गए हैं। नए मामले बढ़ने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 3614 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 36 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल तीन लाख 52 हजार 520 मामले आ चुके हैं, जिसमें से तीन लाख 19 हजार 828 मरीज ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर 90.72 फीसद है।
वहीं मृतकों की संख्या 6225 पहुंच गई है। अभी मृत्यु दर 1.77 फीसद है। सक्रिय मरीजों की संख्या 26,001 से बढ़कर 26,467 हो गई। अस्पतालों में बढ़े मरीज मौजूदा समय में 5323 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं।