दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर , 24 घण्टे में 4136 लोग हुए संक्रमित , 33 की मौत
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है , रोजाना 4 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है । साथ ही मृतकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है । जिसके कारण दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है ।
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4136 नए केस आए हैं. पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आये मामलों की सबसे अधिक संख्या है।
इसके साथ ही 33 और मरीजों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है।आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 3826 मरीजों को इलाज के बाद ठीक हो जाने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।
नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 56 हजार 656 हो गई है। कुल संक्रमित केस में से इलाज के बाद 3 लाख 23 हजार 654 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अब तक इस वायरस की वजह से दिल्ली में 6258 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 744 है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 49069 टेस्ट किए गए हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या फिलहाल 2893 है. कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 90.74 फीसदी है. होम आइसोलेशन में कुल 16115 लोग हैं।