यूपी में कोरोना से 24 घंटे में 87 लोगों की मौत, 5234 नए मरीजों की पुष्टि

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 87 और लोगों की मौत हो गई तथा 5234 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 87 और लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5299 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5234 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई। इसी दौरान 6500 लोग इस संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 3,02,689 लोग संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस तरह अब रिकवरी का प्रतिशत 81.88 हो गया है। इस समय प्रदेश में कोविड-19 के 61,698 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को नमूनों की जांच में नया प्रतिमान स्थापित किया गया। कल सबसे ज्यादा 1,65,565 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 89,93,424 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.