नई दिल्ली :– दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है , जी हाँ दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने 20 साल के युवक को बीच सड़क पर हत्या कर दी , साथ ही आसानी से फरार हो गए । जिसके बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया ।
वही इस मामले की सूचना पुलिस को पुलिस को मिली , मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्ज़े लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर , तहकीकात शुरू कर दी है ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने बीच सड़क एक 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी , वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर आकर जाँच कर रही है ।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का नाम विजय था , रघुवीर नगर का निवासी है ।छानबीन में पता चला कि लॉक डाउन की वजह से विजय का कामकाज छूट गया था।हत्या की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया ।
साथ ही उन्होंने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है , जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।