सुलभ इंटरनेशनल संस्था ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन , काटा 568 किलोग्राम का विशाल लड्डू

Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

आज राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 68 वा जन्मदिवश मनाया गया 568 किलो का विशाल लड्डू काटकर हर्षोउल्लाश के साथ मनाया जन्मदिन इस खास दिन को आज देश के लोगो ने अलग अलग अंदाज में मनाया

दिल्ली के मावलंकर हाल में आज इस दिन को मानाने के लिए स्कूली बच्चो के साथ एक संस्था (सुलभ इंटरनेशनल)ने एक बड़े ही अलग अंदाज में मनाया नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 568 किलो का विशाल लड्डू काटकर उनका जन्मदिन मनाया

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मुख़्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि नए भारत के निर्माता है पीएम मोदी उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पंहुचाया है। साथ ही कहा कि आज हम प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन पर 568 किलो का लड्डू काट कर मना रहे है। यह खास लड्डू है इसमें इतनी मिठास है क्योंकि यह मोदी जी के जन्मदिन का लड्डू है पूरे देश भर में कैसा प्रधानमंत्री है खुद को प्रधान सेवक कहलाता है प्रधानमंत्री जन्मदिन के दिन सेवक के रूप में काम करते है हो वह उनकी कल्पना रही इस वर्ष में हम 17 तारीख से 25 तारीख तक पूरा सप्ताह एक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे इसमें पूरे देश को एक आयुष्मान भारत के रूप में देखना चाहेंगे स्वस्थ के दो मंत्र हैं एक योगा शरीर स्वस्थ रखता है और दूसरा स्वच्छता जो देश को स्वच्छ बनाता है देश से बीमारी हट जाती है हमारा देश क्या कर सकता है 70 साल में स्वच्छता होगी यह विश्वास नहीं हो रहा सबके घर टॉयलेट बनेंगे यह विश्वास नहीं हो रहा था सरकार टॉयलेट बनाती थी मगर कुछ टॉयलेट में लकड़ी राखी रहती थी कुछ में बकरी बांधते थे उसके लिए सोच बदलने की भी जरूरत होती है सोच में बदलाव होता है तभी लोग टॉयलेट का उपयोग करने लगते हैं धीरे धीरे देश में स्वच्छता आती रही अच्छे टॉयलेट का मेंटेनेंस होने लगा लेकिन फिर भी हर घर में टॉयलेट होना चाहिए 60 . 62 साल प्रयास करके भी नहीं पहुंचे थे प्रधानमंत्री ने लाल किले से स्वच्छता का आह्वान किया इस वर्ष स्कूलों में लड़कियों के लिए 4 लाख 15 हजार टॉयलेट बन गए आज देश में 9 करोड़ से ज्यादा टॉयलेट बन चुके है 90 परसेंट देश में टॉयलेट बन चुके हैं 4 लाख 30 हज़ार गांव ओपन सोच से फ्री हो गए 20 राज्य ओपन फ्री हो गए 430 से ज्यादा जिले फ्री हो गए बचा काम 1 साल में पूरा होगा महात्मा गांधी जी की 150 जन्म जयंती हम बनाएंगे भारत जब 100 % परसेंट टॉयलेट से मुक्त होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.