दिल्ली में बड़ा हादसा , सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत , पुलिस जाँच में जुटी

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के बिजवासन इलाके में एक ट्रांसफॉर्मर में लगी आग नजदीक की दो झुग्गियों में फैल गई, जिससे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आज एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में से चार नाबालिग हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें वाल्मिकी कॉलोनी में एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के बारे में सूचना मिली जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस को वाल्मीकि कॉलोनी में सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली।

 

अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लग गई और उसकी लपटें तेजी से पास में स्थित दो झुग्गियों तक फैल गई जिससे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट में कमलेश (37), उसकी पत्नी बुधानी (32), उनकी 16 और 12 साल की दो बेटियों तथा छह और तीन साल के दो बेटों की मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.