यूपी : सीएम हेल्पलाइन काॅल सेंटर के 6 कर्मचारी निकले कोरोना पाॅजिटिव, परिजन भी हुए संक्रमित

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Noida (15/06/2020) : राजधानी लखनऊ में 17 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सीएम हेल्पलाइन के निजी कॉल सेंटर के छह कर्मचारी शामिल हैं। इन कर्मचारियों के चार परिवारीजन भी संक्रमण की जद में आ गए हैं। जीआरपी व पीएसी के जवान भी पॉजिटिव मिले हैं।

गोमतीनगर स्थित सीएम हेल्पलाइन का संचालन निजी कॉल सेंटर कर रहा है। अब तक कुल 52 कर्मचारी संक्रमण की जद में आ चुके हैं। इन कर्मचारियों के परिवार के चार सदस्यों में संक्रमण का पता चला है।

कर्मचारियों का आरोप है कि कॉल सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से नहीं हुआ। करीब 700 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैला है।

बीते कई दिनों से जीआरपी में कोई नया मामला सामने नहीं आया था। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक दो जीआरपी के जवान संक्रमित हो गए हैं। वहीं पीएसी का एक और जवान में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कृष्णानगर एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.