यूपी में कोरोना के 606 नए मामले, कुल आंकडा 22 हजार के पार पहुंचा

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में 606 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 22 हजार को पार कर गई है। रविवार को इस बात की जानकारी यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी।

उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 606 नए प्रकरण सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 147 हो गई है। इसमें से 14 हजार 808 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

प्रसाद ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट काफी अच्छी है और फिलहाल 66. 86 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 6679 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कोरोना की चपेट में आकर यूपी में अबतक कुल 660 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के ट्रैकिंग का काम भी लगातार जारी है। आशा वर्कर्स ने अभी तक 19 लाख 1 हजार 712 लोगों की ट्रैकिंग कर ली है। उन्होंने बताया कि सर्विंलांस का काम भी जारी है। हमारी टीमों ने अभी तक 5 करोड़ 60 लाख 53 हजार 424 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.