देश मे कोरोना का कहर , 64399 लोग 24 में हुए कोरोना संक्रमित , 861 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– देश में कोरोनावायरस कोविड19 के मामले 21 लाख के पार चले गए हैं , पिछले कुछ दिनों से रोज 60 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस के 64,399 नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 21,53,011 हो गई है , कुल मामलों में से 6,28,747 सक्रिय मामले हैं।
इनमें से 14,80,885 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 43,379 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में 861 नई मौतें हुई हैं ।
भारत का रिकवरी का आंकड़ा 14.2 लाख को पार कर गया है. रिकवरी रेट में सुधार जारी है. यह अभी 68.32 फीसदी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 13 जिलों में कोरोना के 9 फीसदी एक्टिव केस और 14 फीसदी मृत्यु दर का है, जो राष्ट्रीय केस मृत्यु दर से ज्यादा है. वर्तमान में देश की कोरोना केस की मृत्यु दर 2.04 फीसदी है ।