7 UCHUKKE STAR CASTS MANOJ BAJPAI , VIJAY RAJ PROMOTED FILM AT MARWAHA STUDIO NOIDA

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

इस संस्थान में पढ़ना आपके लिए भाग्य की बात है और आप इसे कैसे प्रयोग करते हैं यह आप पर निर्भर करता है। यह संस्थान आपके भविष्य की मंजिल तय करेगा बस आप को अपने आप से न्याय करना है। आपको अपनी विधा पर सबसे ज्यादा काम करना है। हम हमेशा चाहते हैं कि जिस कहानी पर हम फिल्म बनाए वो हमारी संस्कृति और जमीं से जुड़ी होनी चाहिए। सिनेमा संस्कृति का विकासकर्त्ता है, यह कहना था जाने माने कलाकार मनोज वाजपेयी का जो मारवाह स्टूडियो में पंहुचे। उनके साथ कलाकार विजय राज, अदिती शर्मा, फिल्म निर्माता राहुल मित्रा व निर्देशक संजीव कुमार भी उपस्थित हुए।  फिल्म कलाकार अदिती शर्मा ने कहा यंहा आकर मुझे बहुत खुशी हुई और सच कहूं तो इतना अच्छा वेलकम मेरा पहली बार हुआ है और मैं इस पल को बहुत एंजाय कर रही हूं। आप सब फिल्म निर्माण का कोर्स कर रहे हैं और आप सब हमें अच्छी तरह समझ सकते हैं। फिल्म निर्देशक संजीव शर्मा ने छात्रों से कहा आने वाले समय में आप हम सब के साथ जुड़ने वाले हैं फिल्म निर्माण देखने में बहुत आसान लगता है लेकिन यह कला बहुत मुश्किल है फिल्म कला एक इश्क की तरह है। निर्माता राहुल मित्रा ने कहा फिल्म बनाना मेहनत का काम है और जब यहां के छात्रों की बॉलीवुड इंडस्ट्री में कामयाबी देखता हूं तो बहुत खुशी होती है क्योंकि मारवाह संस्थान से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। संदीप मारवाह ने कहा मेहनत और कामयाबी दो अलग अलग पहलू है कई लोगों को मेहनत के बावजूद कामयाबी नहीं मिलती लेकिन वो अपने काम से घबराते नहीं और इन्हीं लोगो में से है मनोज वाजपेयी। जिन्होने कई छोटे छोटे किरदार निभाकर अपना एक अलग मुकाम बनाया है और मेरा मानना है कि हजारो लाखो लोग किसी को नाम से पहचानते है तो वो बहुत बड़ी बात है और उन्ही में से है विजय राज जिनके अभिनय को सभी ने सराहा है। अदिती जितनी खूबसूरत है उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी। मुझेे आज बहुत खुशी है कि इतने गुणी कलाकार आज मारवाह संस्थान में है। आज छात्रों के साथ साथ मुझे भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है।

_mg_6563

_mg_6564

img_6628

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9aOVLRgRxu4&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.