नई दिल्ली :– देशभर में आज दिवाली मनाई जाएगी. देशभर के बाजारों में भीड़ पहले के जैसी ही देखने को मिल रही है. दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हाल है. बाजार भरे हैं, लेकिन इन सबके बीच कोरोना वायरस इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि वो लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
दिल्ली में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 7802 नए मामले सामने आए हैं जबकि 91 मरीजों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,74,830 तक पहुंच चुकी है।
जबकि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 44329 पहुंच चुकी है। दिल्ली में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 91 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
इन नए आंकड़ों के साथ दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 7423 हो चुकी है। अच्छी बात ये रही कि 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित कुल 6498 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक 4,23,078 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
फिलहाल 24 घंटे में कुल 56,553 कोरोना टेस्ट किए गए. इनमें 19,910 आरटी-पीसीर और 36,643 एंटीजन टेस्ट शामिल है। बहराहल, दिल्ली में केजरीवाल सरकार कोरोना संक्रमण को काबू करने के प्रयास तो कर रही है, लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहे हैं।
दिल्ली में पहले दिवाली पर पटाखे बैन हुए अब सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर पाबंदी लग गई है. विपक्षी दल अरविंद केजरीवाल पर नाकाम व्यवस्था और अधूरी तैयारी के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन सवाल है कि इस त्योहारी सीजन में कोरोना पर ब्रेक कैसे लगाया जाए।