देश मे कोरोना हुआ बेकाबू , 24 घण्टे के अंदर 81 हज़ार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित , 469 की मौत

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना का कोहराम चरम पर है। कोरोना के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। 24 घंटे में देश में कोरोना के सर्वाधिक 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है , आज 469 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में देश में 81,466 नए मरीज मिले जबकि 469 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। गुरुवार के दिन सामने आए मरीजों से आज की तुलना करें तो लगभग संक्रमित मरीजों में नौ हजार का आंकड़ा बढ़ा है।

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में 81,466 नए मरीज मिले। इसी के साथ देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,23,03,131 हो गई है। वहीं कोविड-19 से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,63,396 हो गई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है।

 

 

मौजूदा समय में देश में 6,14,696 कोरोना के मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 1,15,25,039 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। एक अप्रैल से देश में कोरोना टीकाकरण की तीसरा चरण शुरू हुआ और अबतक 6,87,89,138 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

 

 

महाराष्ट्र-दिल्ली समेत आठ राज्यों के हाल कोरोना से बेहाल हैं. महाराष्ट्र में बीते दिन 43,183 नए मरीज मिले. अकेले मुंबई में गुरुवार को 8646 केस मिले हैं. कुछ राज्यों में इसे देखते हुए बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.