COVID-19 : गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 9 नए मामले , 414 पर पहुंचा आंकडा

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में आज (रविवार) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 414 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से फिलहाल 113 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 294 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं और इनमें से 3 लोगों को शनिवार को ही छुट्टी मिली है। दोहरे ने बताया कि जिन नई जगह पर कोविड-19 का मामला आया है, उन्हें सेनेटाइज करने का काम शुरू हो गया है।

आज नोएडा के सेक्टर 16ए स्थित जी न्यूज कंपनी कोरोना के 5 नये मामले सामने आए हैं। यहां पर 45, 28, 22, व 27 वर्षीय पुरुष कर्मचारियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया हैं। तो वहीं 1 महिला कर्मचारी भी संक्रमित मिली है।

वहीं नोएडा के सेक्टर 63 में 23 वर्षीय युवक को कोरोना की पुष्टि हुई है। सेक्टर 36 में 26 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसायटी में 27 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित मिली है। बताया जा रहा है कि यह महिला कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुई है। वहीं आज ग्रेटर नोएडा के एक अन्य गांव में 55 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.