जेवर में 9 मोरों का किया शिकार, पुलिस ने एक आरोपित किया गिरफ्तार
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के आछेपुर गांव के पास राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते हुए पुलिस ने एक शिकारी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से नौ मोरों के शव बरामद कर आरोपितों के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोरों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया।रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम शनिवार दोपहर क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि कुछ लोग आछेपुर गांव में झाझर रोड के पास मोरों का शिकार कर रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस को देख दो शिकारियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर एक शिकारी को दबोच लिया, जबकि उसका साथी वहां से फरार हो गया। शिकारी के पास से पुलिस ने नौ मोरों के शव बरामद किए हैं। इनमें तीन मादा मोर व छह बच्चे थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक चाकू, छूरी व अन्य सामान भी बरामद किया है।
पकड़े गए शिकारी की पहचान ओमी निवासी डबल फाटक, रेलवे रोड मुरादाबाद के रूप में हुई है, जबकि फरार हुआ शिकारी ओमवीर है। गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम ने मोरों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.