ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 9 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 17 बाइक बरामद

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा :– ग्रेटर नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई , आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने इलाके में चोरी की वारदात बढ़त जा रही थी, जिसको लेकर एक टीम गठित की गई थी, वह टीम लगातार अपनी नजरें बनाई हुई थी, उन्होंने देखा कि इलाके में वाहन चोर कितने सक्रिय हैं।

सूचना के आधार पर बीटा 2 थाने पुलिस ने दिन रात चेकिंग का अभियान चलाया , जिसका फल उन्हें मिला। आपको बता दें की ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे 17 बाइक चोरी की बरामद हुई है ।

जी हां यह शातिर चोर पार्ट्स बदलकर चोरी की बाइक है बाहर राज्यों में बेचा करते थे , आरोपियों से पूछताछ में पता चला की उन्होंने कितनी वारदात को अंजाम दिया , पूछताछ में इन बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी की है , फिलहाल इनसे अभी पूछताछ जारी है।

वही इस मामले में पुलिस अधिकारी अभिषेक झा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में पुलिस के लिए चुनौती बने वाहन चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है।लगातार बाइक चोरी करने वाले गैंग से पुलिस ने 17 बाईक बरामद की है , जिससे कई वारदातों का खुलासा हुआ है।

पुलिस ने गैंग के 9 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 3 बदमाशों फरार, तलाश में पुलिस जुटी हुई है , जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्ट्स बदलकर चोरी की बाईक बेच देते थे,
गिरोह में 3 बदमाश बाईक मिस्त्री भी शामिल थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.