Big Breaking : गौतम बुद्ध नगर में हुआ कोरोना विस्फोट, 1 दिन में रिकॉर्ड 95 लोग हुए संक्रमित

Abhishek Sharma

गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना का विस्फोट हुआ है। आज जिले में 95 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। अब तक 1 दिन में मिले सबसे अधिक मामले हैं अचानक इतने मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है।

इससे पहले आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर में स्वास्थ्य सेवाओं पर और जोर देने की बात कही थी। 95 नये मरीज मिलने के बाद कुल कोरोना केसों की संख्या 830 हो गई है।


वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 341 पहुंच गई है। जिले में मौत का आंकड़ा भी 12 पहुंच गया है। बरौला गांव के 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।

फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जिले में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 477 है। खास बात यह है कि आज से जिले में 12 हेल्थ कैंप लगाए गए हैं। वहीं अति संवेदनशील इलाकों में ये हेल्थ कैंप लगाए गए हैं।

मामूरा, निठारी, सरफाबाद, बरौला, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 10 में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं। जहां पर 671 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और 17 मरीज संदिग्ध मिले हैं। जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.