आई थ्री इण्डिया टेक्नॉलॉजि ने की जीएनआईओटी में आयोजित कार्यशाला
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
फ़रवरी 2016 ग्रेटर नॉएडा : ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (जीएनआईओटी ) कॉलेज ऑफ़ इंजीनिरिंग मे आई थ्री इण्डिया टेक्नॉलॉजि द्वारा , दो दिवसीय रोबोटिक साइंस के ऊपर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों को रोबोटिक्स के गुण सिखाए गए।आई थ्री इण्डिया टेक्नॉलॉजि द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन जीएनआईओटी के कल्चरल क्लब मे कराया गया जिसमे इंजीनिरिंग के सभी ब्रांचेज के छात्र सम्मलित हुए आई थ्री इण्डिया टेक्नॉलॉजि से आऐ हुए एक्सेक्युटिव्स ने छात्रों को रोबोटिक्स के सभी विषयो की संपूर्ण जानकारी दी जिसमे अक्सेलरोमेटेर सेंसर , मिक्रोकंट्रोलर्स और मिक्रोकंट्रोलर्स प्रोग्रामिंग व गेस्टर आधारित रोबोट की डिजाईन शामिल है ,रोबोट के अंदर की सारी बारीक़ जानकारी छात्रों को आई थ्री इण्डिया टेक्नॉलॉजि द्वारा प्रेषित की गई ,इन सब के बीच छात्रों में रोबोटिक्स के प्रति एक अलग सी जागरूकता थी छात्रों ने पूरी कार्यशाला को ध्यान से सुना व समझा आई थ्री इण्डिया टेक्नॉलॉजि से आऐ हुए एक्सेक्युटिव्स ने छात्रों से रूबरू होते हुए उनसे प्रश्न व उत्तर किए और छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले सवालो का बखूबी जबाब दिया और छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया इस कार्यशाला की सबसे अनोखी बात ये थी की छात्र न केवल आई थ्री इण्डिया टेक्नॉलॉजि के एक्सेक्युटिव्स को सुन रहे थे बल्कि समझ भी रहे थे उनके प्रश्न ये दिखा रहे थे क वे इस कार्यशाला के प्रति कितने सजग है।जीएनआईओटी कॉलेज के निदेशक रोहित गर्ग ने कार्यशाला के विषय में कहा के इस कार्यशाला का आयोजन छात्रों को विभिन्न विषयो में परंगित करने के लिए किया गया है इस कार्यशाला का मुख्य उद्देशछात्रों को रोबोटिक्स जैसे विषयो में जानकारी देना है जिससे उन्हें नौकरियां पाने में आसानी हो। कॉलेज के वाईस चेयरमैन श्री बी एल गुप्ता ने कहा के रोबोटिक्स आज का सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी विषय है और छात्रों को इससे रूबरू कराना आवश्यक है जिससे वे अच्छी से अच्छी नौकरियां प्राप्त कर सकेऔर उचाईयो को छू सके।