आईआईएमटी कॉलेज में पोट डेकोरेशन प्रतियागिता का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आईआईएमटी के बीएड विभाग में पाॅट डेकोरेशन द्वारा रोजगार सृजन भारत सरकार द्वारा घरेलु व कुटीर उद्योग को मजबूती प्रदान करने के लिए मेक इन इंडिया नामक योजना की शुरूआत हो चुकी है। मेक इन इंडिया की सफलता के लिए भारत के श्रम बल का कौशल युक्त होना अनिवार्य है। स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से मेक इन इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के अन्र्तगत स्वरोजगार प्रारम्भ कर सकते हैं। इसके लिए सरकार आर्थिक सुविधाएं प्रदान कर रही है। इस योजना को साकार रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आई0आई0एम0टी0 काॅलेज के बी0एड0 विभाग में पाॅट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे छात्र अपने अन्दर छिपे हुए कौशल को पहचान सकें तथा स्वरोजगार प्रारम्भ कर सकें। इस अवसर पर बी0एड0 की प्राचार्या डाॅ0 सीमा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों के अन्दर जो कौशल विद्यमान हैं उसको पहचानकर उन्हें स्वरोजगार के लिए निर्देशित व तैयार किया जा सकता है। इस प्रोग्राम में कविता शर्मा ने प्रथम, विनिता सिंह व प्रीति भाटी ने द्वितीय, रेनुका ने तृतीय स्थान तथा पूजा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया एवं प्राचार्या द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट दिया गया। इस कार्यक्रम की समन्वयक प्रवक्ता, शालनी जौहर थी। इस अवसर पर बी0एड0 के शिक्षक डाॅ0 चन्द्रशेखर यादव, ब्रह्मप्रकाश शर्मा एवं केसर सिंह एवं समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.