UP KHADI MINISTER BRAHMASHANKAR TRIPATHI : PM SHOULD NOT COME FOR E-RICKSHAW DISTRIBUTION
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा में होने वाले प्रधान मंर्त्री के कार्यक्रम को लेकर दूसरे दल के नेताओ ने ऊँगली उठानी शुरू करदी हे समाजवादी पार्टी के खादी उधोग मंत्री ब्रह्म शंकर त्रिपाठी ने कहा की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को 15 हजार इ रिक्शा बाटना सोभा नही देता ऐसे प्रोग्राम प्रधान मंत्री अपने मंत्री महेश शर्मा से करवाए सपा मंत्री ने कहा प्रधान मंत्री को पहले अपने वादे पूरे करने चाहिए जो उन्होंने चुनाव से पहले हर गरीब किशान व युवा वर्ग के लोगो के खाते में 15 लाख रुपए पहुचाने की बात कही थी आपको बता दें की 5 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा के सेक्टर 62 में 15 हजार इ रिक्शा वितरण करने आ रहे हे साथ ही जब मंत्री जी से पूछा गया कि प्रोटोकोल के अनुसार प्रदेश के CM अखलेश यादव की भी उपस्तिथि नॉएडा में रहेगी क्या तो उन्होंने कहा कि CM के पास प्रदेश में तमाम ज़िलों में काम है इसलिए वो नॉएडा नहीं आएंगे ….हम आपको बतादे कि नॉएडा एक ऐसा शहर है जहा आने से अबतक जितने भी यूपी के CM रहे गद्दी के खो जाने के डर से नहीं आते है
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=owcts9Evpk0&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.